
■काशीपुर पुलिस के खुलासे के कुछ घंटे बाद एसएसपी हरिद्वार ने दी जानकारी
■ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने भी वीडियो के जरिये पैदा हुई भ्रांति पर जताया खेद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। काशीपुर पुलिस द्वारा एटीएम लूट खुलासा करते हुए दबोचे गये गैंग के तीन लूटेरो द्वारा जनपद हरिद्वार के रूड़की के एटीएम लूट को अंजाम देने का दावा किया गया था। लेकिन काशीपुर के खुलासे के कुछ घंटो बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की ओर से देर रात प्रेस नोट कर स्पष्ट किया कि काशीपुर पुलिस द्वारा दबोचे गये नाजिम गैंग का रूड़की एटीएम लूट की वारदात से कोई सम्बंध नहीं है। वहीं ऊधमसिंह नगर एसएसपी का भी एक स्पष्टीकरण भरा वीडियों जारी किया गया। जिसमें ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने काशीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये गैंग के लूटेरो ने रूड़की एटीएम लूट में की वारदात को अंजाम देना स्वीकार नहीं किया है। इसलिए दोनों घटनाओं का एक-दूसरे से कोई सम्बंध नहीं है। जिसके लिए पैदा हुई भ्रांति के लिए उन्होने खेद प्रकट किया है।
बताते चले कि काशीपुर में 19 दिसम्बर 23 को एटीएम लूट की घटना की सूचना पर पुलिस ने समस्त बार्डर-प्रतापपुर, सूर्या, पैगा, लोहिया पुल तथा स्वार बार्डर को नाकाबंदी कराकर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने लूटेरों तक पहुंचने के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के सभी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी फूटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद स्कार्पियों से चामुण्डा काम्पलेक्स स्थित एसबीआई एटीएम में आये और उन्होने सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर एटीएम का शटर तोड़कर उसके अन्दर घुसकर स्कार्पियों गाड़ी की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़ कर स्कार्पियों गाड़ी में रखकर जाते दिखाई दिये। सीसीटीवी फटेज में उक्त स्कार्पियों सूर्या चौकी को पार करते हुये देखी गयी।
एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एटीएम मशीन लूटेरों को दबोने के लिए कई टीमे गठित की गयी। पुलिस टीमे विभिन्न रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए लगातार सफेद रंग की स्कार्पियो कार पीछा करती रही। पुलिस टीम ने सूचना पर 26 दिसम्बर को उक्त स्कार्पियो कार सवार तीन लोगो को दबोच लिया। स्कार्पियो कार सवार लोगों से पुलिस टीम ने एटीएम मशीन तोड़ने में इस्तेमाल औजार, कुल तीन लाख बीस हजार रूपये, दो तमंचे आदि माल बरामद किया था। पूछताछ के दौरान लोगो ने नाजिम गैंग के सदस्य बताते हुए काशीपुर एटीएम मशीन तोड़ने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था।
एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा प्रेसवार्ता कर काशीपुर में हुई एटीएम मशीन लूट का खुलासा किया था। बताया जा रहा कि इस दौरान जनपद हरिद्वार के रूड़की में एटीएम मशीन लूट की वारदात को भी दबोचे गये नाजिम गैंग के लूटेरों द्वारा अंजाम देने का दावा किया गया था। लेकिन काशीपुर पुलिस के खुलासे की प्रेसवार्ता के कुछ घंटो बाद ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गयी कि ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा उनके यहां हुई एटीएम लूट की घटना का प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए कहा गया हैं कि घटना में शामिल इस नाजिम गैंग ने रूड़की में भी एटीएम मशीन लूट को अंजाम दिया गया था।
जोकि गलत हैं, ऊधमसिंह नगर में हुई एटीएम लूट में शामिल गैंग रूड़की की घटना में शामिल नहीं है। एसएसपी हरिद्वार कार्यालय से जारी प्रेस नोट के बाद ऊधमसिंह नगर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का एटीएम लूट खुलासे के सम्बंध में स्पष्टीकरण वीडियों भी जारी हो गया। वीडियो में ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने स्पष्ट किया हैं कि काशीपुर में हुई एटीएम लूट की घटना में शामिल गैंग के लूटेरों ने जनपद हरिद्वार के रूड़की एटीएम लूट की वारदात को स्वीकार नहीं किया है। काशीपुर पुलिस द्वारा दबोचे गये गैंग ने रूड़की की घटना को अंजाम नहीं दिया है। दोनों ही घटनाए अलग-अलग है। इसलिए खुलासे के दौरान पैदा हुई भ्रांति पर खेद व्यक्त किया है।