
जहर खुरानी गिरोह के दो अन्य साथी फरार, कार राजस्थान में बेची
पुलिस फरार आरोपियों व कार की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दीनदयाल पार्किग से चालक को नशीले लड्डू खिलाकर क्रेटा कार व मोबाइल, पर्स आदि उड़ा कर ले जाने वाले जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्रतार किया है, जबकि दो आरोपी फरार है। आरोपियों ने कार को राजस्थान ले जाकर सवा लाख में बेचने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं पुलिस क्रेटा कार व फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि 01 दिसम्बर 21 को आदर्श कुमार गुप्ता पुत्र बीरेन्द्र नाथ गुप्ता निवासी कैलाश आपर्टमेंट प्लाट नम्बर 45 आईपी एक्सटेंशन पापडगंज दिल्ली ने तहरीर दी कि 20 नवम्बर 21 को वह कार से अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आये थे। जिन्होंने अपनी कार रोडीबेलवाला क्षेत्र स्थित दीनदयाल पार्किग में पार्क की थी। परिवार के लोग स्नान के लिए हरकी पौडी चले गये, कार मे उनका चालक रह गया।
जब वह वापस पार्किग में पहुंचे तो उनका चालक पार्किग में अचेत हालत में मिला और उनकी कार पार्किग से नदारत मिली। जिसको उपचार के लिए हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसको होश आने पर चालक ने बताया कि उसको कुछ लोग पार्किग में मिले। जिन्होंने विश्वास में लेकर उसको खाने के लिए प्रसाद के तौर पर लड्डू दिये। जिसके खाने के बाद उसको होश नहीं रहा। उसकी जेब से मोबाइल, पर्स और कार की चांबी निकाल कर कार ले उडे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
घटना के खुलासे के लिए रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए संदिग्धों के स्केच तैयार कर संदिग्धों तक पहुंचने के सर्विलांस की भी मदद ली गयी। पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी थी कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि स्केच में नजर आने वाले दो संदिग्धों को कोतवाली नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोडवेज की वर्कशाॅप के बंगल वाली गली में देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये मौके पहुंचकर दो संदिग्धों को दबोच लिया।
जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम सर्वेश पुत्र शिवराम उर्फ शिवचरण उर्फ शिब्बू निवासी झिवाना रोड टपूकडा अलवर राजस्थान और मुन्ना खान पुत्र असगर अली निवासी शहदपुर मलावन एटा यूपी हाल गोलाकुंआ नेखण्ड बी 546 ओखला फेस-1 नई दिल्ली बताते हुए खुलासा किया उन्होंने ही अपने दो अन्य साथियों मनीष पुत्र शिवराम निवासी झिवाना रोड टपूकडा अलवर राजस्थान और तस्लीम के साथ मिलकर दीनदयाल पार्किग में चालक को नशीला लड्डू खिलाकर क्रेटा कार, मोबाइल, पर्स आदि ले उडे थे।
जिन्होंने कार को राजस्थान ले जाकर कार को सवा लाख रूपये में बेच दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं पुलिस टीम फरार आरोपियों और कार की तलाश में जुट गयी है।
