
घायल को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने किया रेफर
पुलिस को युवती नशे में घुत मिली, युवती कुछ बताने की स्थिति में नहीं
पुलिस युवती का नशा उतरने का कर रही पुलिस इंतजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशेडी युवती को लेकर एक युवक ने उसके बाॅयफ्रेड को चाकू घोप कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायल को उपचार के लिए लोगों ने जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सक ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को भेज दी है। पुलिस घटना स्थल पर मौजूद नशेडी युवती को कोतवाली लाया गया है। पुलिस के मुताबिक युवती नशें में हैं, जोकि केवल इतना ही बता पा रही हैं कि मेरे बाॅयफ्रेड को चाकू मार दिया। पुलिस युवती का नशा उतरने का कर रही इंतजार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ललतारो पुल के पास अचानक दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गयी। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू से वार कर घायल कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि लोगों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हाॅयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
घायल ने जिला अस्पताल में अपना नाम मोहित पुत्र महेश राम उम्र 28 वर्ष् निवासी अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट शंकर आश्रम के समीप ज्वालापुर बताया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की आसपास के लोगों से जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों के बीच झगड़ा वहां मौजूद एक युवती को लेकर हुआ था। जब पुलिस ने युवती से घटना के सम्बंध् में जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह नशे में मिली। पुलिस युवती को कोतवाली लेकर पहुंची जहां पर घटना की जानकारी लेेने के प्रयास किये गये। लेकिन युवती नशे मे होने के कारण केवल इतना ही बता पा रही हैं कि उसके बाॅयफ्रेड को चाकू मार दिया। इसके अलावा कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के मुताबिक नशेडी युवती को लक्सर हरिद्वार निवासी हाल में जगजीतपुर कनखल रहने वाली बताया जा रहा है पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घायल युवक मोहित गांव सिरडोर नैनीताल का रहने वाला है। जिसके परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहित कार चालक है। पुलिस परिजनों के हरिद्वार पहुंचने और युवती के होश में आने की प्रतिक्षा कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश मेें जुटी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि एक युवती को लेकर दो युवकों में हुए झगड़े में एक युवक ने दूसरे को चाकू मार कर फरार हो गया। जिला अस्पताल से घायल को हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस नशे में घुत युवती के होश में आने की प्रतिक्षा करते हुए मामले की जांच में जुटी है।