
कई मतदान केन्द्रो पर फर्जी मतदान करने के भी लग रहे आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार चुनाव में वोटर लिस्ट से भारी संख्या में लोगों के नाम गायब हो जाने तथा फर्जी वोटिंग को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। इस बार नगर निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 10 के पूरे काशीपुरा मौहल्ले जिसमें करीब 850 निवासी है सभी के नाम वोटर लिस्ट से गायब है। लेकिन हरिद्वार शहर में यह ऐसा इकलौता मौहल्ला नहीं हैं जहां पर लोगों को अपने मताधिकार से वंचित होना पड़ा हो।
अन्य वार्डो में लोगों के वोटर लिस्ट नाम कट जाने को लेकर उनको मतदान से वंचित होने की जानकारी मिल रही है। वहीं फर्जी मतदान को लेकर भी लोगों में भारी गुस्सा है। शहर के कई मतदान केन्द्रो पर फर्जी मतदान किये जाने को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। कुछ मतदान केन्द्रों पर फर्जी मतदान को लेकर तीखी झड़प होने की भी सूचना है।
जानकारी के अनुसार मंशा देवी रोपवे के समीप वार्ड नम्बर 10 के काशीपुरा मौहल्ले के करीब 850 लोगों के वोटर लिस्ट से नाम कट जाने से लोगों में भारी रोष है। जिन्होंने बीएलओ पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। काशीपुरा मौहल्ले के निवासियों को आरोप हैं कि सोची समझी साजिश के तहत पूरे इलाके के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिये है। जबकि देश का संविधान सभी को अपने मतदान करने का अधिकार देता है। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि उनको यहां पर रहते हुए 100 साल हो चुके है। लेकिन पहली बार उनको मताधिकार से वंचित कर दिया है।
काशीपुरा मौहल्ले के निवासी इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल ना करने को लेकर भारी रोष है। वहीं वार्ड नम्बर 14 के ऋषिकुल नई बस्ती में भारी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं अन्य वार्डो से ऐसी ही सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा हैं कि फर्जी मतदान की सूचना पर वार्ड नम्बर 10 के सेवा सदन इंटर कॉलेज हरिद्वार के मतदान केन्द्र में एक विधायक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने विधायक का घेराव कर उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका एक वीडियों भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
ज्वालापुर क्षेत्र के मेहतान मौहल्ला के वार्ड नम्बर 38 में भी फर्जी मतदान करने की शिकायत मिली है। जिनमे ंकई ऐसे मतदाता सामने आये है। जोकि अपना वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे तो उनको मालूम हुआ कि उनका तो वोट डाला जा चुका है। जिन्होंने अपनी शिकायत वहां मौजूद लोगों से करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया है। जिनमें एक मतदाता जितेन्द्र कुमार सामने आया। जिसने उसका वोट किसी अन्य द्वारा डाल दिये जाने का आरोप लगाया है।