आरोपी पर पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक माह पूर्व नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपरहण करने वाले आरोपी को पुलिस ने बरेली से गिरफ्रतार करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दियां। वहीं नाबालिग को मजिस्ट्रेट के समझ बयान दजे कराते हुए परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने का मामला नवंबर माह में दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान के प्रयास शुरू करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को सर्विसलांस में लगाकर ट्रेस किया गया। जिसका मोबाइल बंद मिला, लेकिन पुलिस सर्विलांस के जरिये आरोपी की लोकेशन का पता लगाने के प्रयास में जुटी रही।
जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी, एकाएक आरोपी के मोबाइल आन हो गया और उसकी लोकेशन बरेली यूपी में बतायी गयी। आरोपी की लोकेशन मिलने के बाद मामले के विवेचक खड़खडी चौकी प्रभारी विजेन्द्र कुमांई महिला कास्टेबल समेत अन्य सिपाहियों के साथ बरेली पहुंचे और लोकेशन स्थल पर छापा मारकर आरोपी को दबोचते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम निजाम खान उर्फ अल्फाज पुत्र इस्लाम खान निवासी ग्राम बेहरा फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस आरोपी समेत किशोरी को लेकर हरिद्वार पहुंची। जहां पर आरोपी के खिलाफ पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं किशोरी को मजिस्ट्रेट के समझ बयान दर्ज कराने के बाद उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
