■हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा व खोखा कारतूस बरामद
■नशा लाने तथा पैसा के लिए दबाब डालने से परेशान होकर की हत्या
■हत्यारोपी झबरेड़ा से हत्या के प्रयास और कनखल थाने से चोरी मामले में जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंगलौर पुलिस ने ग्राम झबीरन के आम के बाग में हुई की युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया है। घटना की वजह मृतक द्वारा नशा लाने तथा पैसों के लिए दबाब बनाने से परेशान होकर नशे में सोये होने पर गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया है। हत्यारोपी के खिलाफ झबरेड़ा और कनखल थाने में मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। घटना का खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए किया।
उन्होंने बताया कि मंगलौर पुलिस ने सूचना पर 28 जून 24 को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झबीरन के आम के बाग में एक युवक का शव बरामद किया था। जिसकी गोली मारकर हत्या की गयी थी। युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना पर एसपी देहात, सीओ मंगलौर ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाई थी। मृतक की पहचान कपिल सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी ग्राम कुरडी, हरिद्वार के रूप में हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने मृतक परिजनों समेत ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाते हुए पीडित पिता संजय सैनी पुत्र बलवीर सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। युवक की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हत्यारोपी की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र की भी मदद ली गयी। पुलिस टीम हत्यारे तक पहुंचने के लिए जद्दोहद में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि मृतक को आखिर बार अपने दोस्त अंकित कुमार व एक अन्य युवक के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया था। पुलिस के लिए हत्या की वारदात के खुलने के लिए मिली अहम कड़ी का पीछा कर मृतक के दोस्त अंकित कुमार पुत्र सहन्सरपाल निवासी ग्राम झबीरन थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को मंगलौर-लंढौरा रोड से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और एक खोखा बरामद किया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अंकित कुमार ने खुलासा किया कि मृतक कपिल और वह अच्छे दोस्त थे और दोनों ही नशा करने के आदी थे। लेकिन कपिल उसपर नशा लाने तथा पैसे देने के लिए दबाब डालता था। उसके अनुसार न करने पर कपिल उसके साथ गाली गलोच करते हुए जलील भी करता था। जिसको लेकर वह गुस्से में था और उसको ठिकाने लगाने की ठान ली थी। घटना वाले दिन अंकित कपिल के लिए नशा लेकर आया और जब कपिल को काफी नशा हो गया तो उसके लिए खाना लेने का बहाना करके गया और वापस आने पर जब कपिल सो रहा था तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी पूर्व में झबरेड़ा से हत्या के प्रयास मामले और कनखल थाने से चोरी मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।