
*पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने 03 हत्यारोपी दबोचे, दो फरार, तलाश जारी
*अंकित हाल ही में जमानत पर आया था बाहर, 04 लाख की दी थी हत्या की सुपारी
*दबोचे गये हत्यारोपियों में कपिल की हत्या मुकदमा का वादी भी शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंगलौर थाना क्षेत्र में हुई अंकित की हत्या पूर्व में हुई एक युवक की हत्या का बदला लेने के लिए 04 लाख की सुपारी देकर करायी गयी थी। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या में शामिल दो आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस टीम ने हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल दो चाकू, मृतक की जैकेट और बाइक बरामद की है। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी समेत आईजी गढवाल की ओर से 20 हजार का इनाम। इस हत्याकाण्ड का खुलासा मंगलौर थाना परिसर में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि मंगलौर पुलिस ने 20 फरवरी 25 की तड़के सूचना पर ग्राम झबीरण जट स्थित शमशान घाट के पास से खून से लतपथ एक युवक का शव बरामद किया था। मृतक की चाकू से गोद कर हत्या की गयी थी। जिसकी पहचान अंकित पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण मंगलौर के रूप में हुई थी। मृतक पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था, जोकि कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था। सूचना पर उन्होंने, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। उनके द्वारा अधीनस्थों को पुलिस टीमे गठित करते हुए जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के साथ सीआईयू को भी शमिल किया गया। हत्या के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीमों को टास्क दिये गये थे। पुलिस टीमों ने अपने अपने टास्क पर काम करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना का पता लगाने का प्रयास जुट गयी। वहीं पुलिस की टीम घटना स्थल के आसपास के लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाते हुए हत्यारोपियों की पहचान में जुट गयी। साथ ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए उनको भी हत्यारोपियों की टोह लेने में लगाया गया।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड खंगालने में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। जिसके आधार पर पुलिस की टीम मिले सबूतों की कडियों को आपस में जोड़ते हुए सूचना पर पुलिस ने 21 फरवरी 25 को सम्भावित ठिकाने पर छापा मारकर तीन संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी मंगलौर हरिद्वार, दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर और संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी मंगलौर हरिद्वार बताते हुए हत्या से पर्दा उठा दिया।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल दो चाकू, मृतक की जैकेट और बाइक बरामद कर ली। गिरफ्तार हत्यारोपियों में शामिल पूर्व में अंकित की हुई हत्या का मुकदमा वादी संजय सैनी ने खुलासा किया कि अंकित जमानत पर चल रहा था, जोकि उनके घर के सामने से गुजरता था तो मृतक कपिल के पिता और उसके मन में अंकित से बदला लेने के लिए मन करता था। कपिल की हत्या का बदला लेने के लिए उसने दीपांशु, विकास, अमन और रोहत को अंकित की हत्या की 04 लाख की सुपारी दे दी। जिसके एवज में उसने उक्त लोगों को 04 हजार रूपये दे दिये, बाकि काम होने के बाद देना तय हुआ था।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत आरोपियों ने अंकित को नशा कराया और उसके बाद उसकी चाकूओं से गोद कर हत्या कर फरार हो गये। दबोचे गया एक आरोपी विकास पूर्व में चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि मामलों में आरोपी रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामल दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस हत्या में शामिल फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से 5 हजार और आईजी गढवाल की ओर से 15 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की गयी है।