■हरकी पैड़ी समेत गंगा घाटों पर दिन-रात सफाई अभियान जारी
■कूड़े के लिए गंगा घाटों पर रखे हरे व नीले रंग के कूडेदान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा ने बताया कि नगर आयुक्त वरूण चौधरी (आईएएस) हरिद्वार के निर्देशो के अनुपालन में हरकी पौडी स्थित समस्त घाटो, मेला नियंत्रण भवन एवं रोडी बेलवाला, अलकनन्दा घाट, बिरला घाट, विष्णु घाट आदि स्थलों पर 120 लीटर के टवीन बीन डस्टबीन (हरे व नीले रगं के कूड़ेदान) गीले व सूखे कचरे के लिये लगवाये गये है, ताकि गंगा घाटो चारधाम यात्रा के दौरान सफाई का कार्य प्रभावी रूप से किया जा सके। यात्रियो एवं गंगा घाटो पर आने वाले श्रद्धालूओ को जागरूक किये जाने के लिए समस्त कूड़ेदानो पर गीला कूडा व सूखा कूडा के स्टीकर भी लगाये गये है।
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में हरकी पैडी क्षेत्र के समस्त घाटो पर तीन पारियों में सफाई कार्य एवं कूडे का उठान का कार्य किया जा रहा है साथ ही गंदगी फैलाने वालो पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, दिन में भीड को देखते हुये उक्त क्षेत्र में नालो की सफाई का कार्य रात्रि में किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा चारधाम यात्रा को देखते हुये क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये गये है।