16 संपर्क मार्गों का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से हुआ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आजादी के दीवाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को यथोचित सम्मान देते हुए नगर निगम हरिद्वार द्वारा नगर निगम सीमा के अंतर्गत 16 संपर्क मार्गों का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से किया है। पिछले दिनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पं. दुर्गा दत्त जोशी, नन्द लाल धींगरा, भारत भूषण विद्यालंकर, राजेन्द्र बहादुर सिंह, गंगाराम, चेतन दास छाबड़ा, किशन लाल वर्मा, वैद्य श्यामलाल, नथाराम भारद्वाज, वैद्य मोहनलाल, आरडी कौशिक और सागर सिंह राणा के नाम से नामित सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण किया जा चुका है।
इसी कड़ी में आज खड़खड़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खेम सिंह मार्ग, सती कुंड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्ण लाल धींगरा मार्ग तथा कनखल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ओम प्रकाश मार्ग का लोकार्पण निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा, नगर आयुक्त वरुण चौधरी के प्रतिनिधि दिनेश काण्डपाल, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी तथा उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने फीता की गांठ खोलकर तथा नारियल फोड़कर संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर उपस्थित संगठन के उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने सेनानी परिवारों से आग्रह किया कि हमें अपनी गरिमा का ध्यान रखते हुए व्यवहार करना चाहिए, ताकि लोग कह सकें कि वास्तव में यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशज है। निवर्तमान महापौर अनीता शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णलाल धींगरा को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे यहां के अमर शहीद जगदीश वत्स जैसे आजादी के दीवाने का इतिहास भावी पीढ़ी को देशभक्ति का उदाहरण देने के लिए मौजूद है।
संगठन के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों तथा नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के गौरवशाली कर्तृत्व से सुसज्जित है। हरिद्वार के सेनानी परिवारों को गौरवान्वित होना चाहिए कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में देशभर के सेनानी परिवार अपने पूर्वजों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं।
उन्होंने नगर निगम हरिद्वार की पूर्व मेयर तथा नगर आयुक्त वरुण चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नगर निगम के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। रघुवंशी ने अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में स्थित उनकी प्रतिमा पर हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित करने की प्रेरणा दी।
लोकार्पण समारोहों में संगठन के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा, संयुक्त सचिव ललित कुमार चौहान, वीरांगना चन्द्रकान्ता, नरेंद्र कुमार वर्मा, वीरेंद्र गहलोत, सुभाष ढींगरा, कैलाश चंद्र वैष्णव, शिवेंद्र गहलोत, सुरेंद्र छाबड़ा, पूर्व पार्षद अनिल वशिष्ठ, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, अनिल कुमार, कांग्रेस नेता अमन गर्ग, नगर निगम ठेकेदार राजकुमार, तरुण बेरी, गौरव सचदेवा, विवेक शर्मा, मुकेश त्यागी, ठाकुर अर्जुन सिंह, बिजेन्द्र सिंह, आशू ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा, आकाश, अक्षय, सरोज, नेहा, भीमसेन शर्मा, अरविंद शर्मा, राकेश सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रहे।