■सुभाष घाट पर गंदगी को देख भड़के, गोद लेने वाली संस्थाओं को किये नोटिस जारी
■गंगा घाटों पर अतिक्रमण व गंदगी पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार धाम यात्रा के दौरान नगर निगम हरिद्वार नगर आयुक्त वरूण चौधरी (आईएएस) ने अपनी टीम के साथ हरकी पौडी क्षेत्र व मालवीय घाट, घण्टाघर, अलकनंदा, सीसीआर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिनके निर्देश पर नगर निगम टीम ने घाटो पर हुये अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की भनक लगते ही घाटों पर अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। जिनको अपना-अपना समान समेट कर भागते देखा गया।
नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सुभाष घाट पर फैली गंदगी को देखते हुए उन्होंने कड़ी नाराजगी दिखाते हुए उक्त घाट को गोद लेने वाली संस्थाओं भारत स्काउट एण्ड गाईड और सेवा समिति को नोटिस जारी करते हुये सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही घाटो पर सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण पर निगरानी किये जाने हेतु स्थान चिन्हित कर 03 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा हरकी पौडी पर स्थित शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें सफाई व्यवस्था दुरूस्थ पाये जाने पर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० तरूण मिश्रा, सफाई निरीक्षक श्रीकान्त, सफाई निरीक्षक सुनीत, सफाई निरीक्षक अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक, नगर निगम हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।