
श्री साईं मंदिर भूपतवाला हरिद्वार का 26 वे स्थापना दिवस
अशोक वर्मा/ हरीश संतवानी
हरिद्वार। श्री साईं मंदिर भूपतवाला हरिद्वार का 26 वे स्थापना दिवस के दूसरे दिन शनिवार को श्री रामलीला मैदान हरिद्वार से एक भव्य साई पालकी शोभा यात्रा निकाली गयी। जोकि शहर के मुख्य मार्गो से निकली, जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया है। श्री साई भक्त समाज हरिद्वार की ओर पोस्टआफिस तिराहे पर साई पालकी शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए पालकी में शामिल भक्तों को शीतल पेय वितरित किया गया। श्री साई बाबा पालकी हरकी पौड़ी पर स्नान कर भोपतवाला मन्दिर पर पहुंची। बताते चले कि श्रीसाईं मंदिर भूपतवाला हरिद्वार का 26 वे स्थापना दिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्थापना दिवस के दूसरे दिन श्री रामलीला मैदान हरिद्वार से एक भव्य श्री साई बाबा पालकी शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें शामिल भक्तों द्वारा बाबा की भक्ति में सरोवर होकर धूमते हुए देखे गये। श्री साई बाबा की पालकी शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली। जिसका शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। श्री साई भक्त समाज हरिद्वार के भक्तों ने भी पोस्ट आफिस तिराहे पर बाबा की पालकी शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए उसमें शमिल भक्तों को शीतल पेय वितरित किया। बाबा की पालकी शोभा यात्रा का शहर भर में भव्य स्वागत किया गया। बाबा को हरकी पौड़ी पर स्नान कराने के पश्चात श्री साई बाबा की पालकी शोभा यात्रा भोपतवाला मन्दिर पहुंची। जहां पर बाबा की पालकी शोभा यात्रा की प्रतिक्षा में खड़े साईं मंदिर के संस्थापक सुभाष दत्ता आदि भक्तों ने पुष्पा वर्षा कर बाबा का स्वागत किया।