■तीर्थनगरी हरिद्वार में पहली बार हुआ मोबाइल चौकी का शुभारम्भ
■मोबाइल चौकी पुलिस प्रशासन के लिए मिल का पत्थर साबित होगी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार के हदय स्थल हरकी पौड़ी क्षेत्र में मेला पर्वो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को व्यवस्थित करने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने हरकी पौड़ी मोबाइल चौकी का मंगलवार को हरकी पौड़ी से शुभारम्भ किया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि हरकी पौड़ी मोबाइल चौकी की तरह तीर्थनगरी में भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी मोबाइल चौकी स्थापित की जाएगी। जिसका उद्देश्य मेला पर्वो पर भीड़भाड़ अधिक होने पर व्यवहारिक तौर पर होने वाली दिक्कत को देखते हुए मोबाइल चौकी की स्थापना की जा रही है। मोबाइल चौकी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मियों द्वारा घायलों को घाट से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने, वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों को स्नान के लिए घाटों तक पहुंचाना एवं घाटों से अन्य सुरक्षित स्थानों में पहुंचाना, स्नान पर्वो पर बढती भिक्षुकों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भिक्षुकों को हटाकर अन्य गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम करेगी।

उन्होंने बताया कि मोबाइल चौकी लक्खी पर्वो पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला क्षेत्र में फैले अतिक्रमण हटाने, लावारिस वस्तुओं एवं वाहनों को भीड़भाड़ वाले इलाकों जिनसे यातायात बाधित हो रही हो को थाने तक पहुंचाने, संकरे मार्ग में गश्त करने, अत्यधिक बुजुर्गो एकल जीवन यापन कर रहे पीडितो द्वारा अपनी शिकायत करने के लिए चौकी तक नहीं पहुंचने पर सूचना मिलने पर उनको चौकी व थानों तक पहुंचाने में मदद करने, स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं के साथ होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और स्नान पर्वो पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगी।
