
स्नान पर्व की सकुशलता के लिए थे पुख्ता बंदोबस्त
लीना बनौधा
हरिद्वार। मकर संक्रांति स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। कुंभ मेला पुलिस प्रशासन द्वारा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बंदोबस्त किये गये थे। जहां पर मेला प्रशासन ने स्नान पर्व पर लोेगों की सुरक्षा का ध्यान रखा, वहीं कोविड-19 के मद्देनज़र केन्द्र सरकार की गाइड लाइन का पालन कराया गया। कुंभ मेला आईजी, एसएसपी , डी एम हरिद्वार मेला क्षेत्रा का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। स्नान पर्व पर बिना मास्क के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के चालान काटते हुए उनको निशुल्क मास्क वितरित किये गये।तीर्थनगरी में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर तड़के से ही स्थानीय व बाहरी श्रद्धालुओं का स्नान करने के लिए हरकी पौड़ी सहित शहर के विभिन्न घाटों पर तांता लग गया। कुंभ मेला पुलिस प्रशासन द्वारा तैनात अधिकारियों व कर्मियों की मदद से स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं को तुंरत घाट छोड़ने के लिए निर्देशित किया जाता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाते हुए पुण्य अर्जित कर मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों सहित शुभचिंतकों के मंगल की कामना की। जहां कुंभ मेला पुलिस प्रशासन द्वारा स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, तो वहीं कोविड-19 के मद्देनजर कुंभ प्रशासन द्वारा स्नान पर्व पर केेन्द्र की गाइड लाइन का पालन भी कराया गया। बिना मास्क के स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का चालान करते हुए उनको निशुल्क मास्क भी वितरित किये गये। अगर सुरक्षा के दृष्टि से मेले में नजर डाले तो मेला क्षेत्रा में पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये गये थे, जिसके तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। जिनकी पैनी नजर श्रद्धालुओं की भीड़ को छान रही थी। ताकि कोई असमाजिक तत्व श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर किसी अप्रिय वारदात को अंजाम न दे दे। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी हरिद्वार सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस, डी एम हरिद्वार सी रविशंकर ने मेला क्षेत्रा का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मकर संक्रांति पर्व को सकुशल सम्पन्नता कराने के लिए कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने अधिकारियों द्वारा स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर मेले में तैनात पुलिस बल को भल्ला काॅलेज मैदान में ब्रीफिंग करते हुए जरूरी निर्देश दिये थे। बताते चले कि महाकुंभ पर्व वर्ष 2021 के पहले स्नान पर्व मकर संक्राति पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुंभ मेला पुलिस प्रशासन द्वारा काफी कसरत की गयी थी। जहां मेला पर्व को 07 जोन व 20 सेक्टरों में विभक्त किया गया था। प्रत्येक जोन व सेक्टरों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपते हुए अपने-अपने क्षेत्रा में अहम भूमिका निभाते हुए श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करने तथा यातायात प्लान लागू करते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को भेजने के लिए निर्देश जारी किये गये थे।