
मेयर व पार्षदों के निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा
करीब 8-10 पेड काटे जाने पर मेयर ने जताई नाराजगी
कॉलेज का साइकिल स्टेण्ड भी तोड़ा, उठने लगे सवाल
नगर निगम की सम्पत्ति को लेकर साजिश की आशंका
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम महपौर श्रीमती अनिता शर्मा ने सोमवार को भल्ला कॉलेज हरिद्वार मैदान का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कॉलेज के साइकिल स्टेण्ड के पास से करीब 8-10 पेड़ बिना उनकी अनुमति लिए काट लिए गए। इतना ही नहीं कॉलेज में बच्चों के लिए साइकिल खड़ी करने का स्टैंड को भी तोड़ दिया गया है। इस पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताई है।

बताते चलें कि इससे पूर्व महापौर ने भाजपा कार्यालय देवपुरा के निकट निगम की संपत्ति पर बिना अनुमति के रह रही एक महिला द्वारा एनजीओ की आड़ में व्यवसायिक गतिविधियां करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इतना ही नहीं उक्त संपत्ति पर बिजली चोरी भी की जा रही थी और आज महापौर ने भल्ला कॉलेज में निरीक्षण कर पेड़ों का कटा होना पाया। साथ ही बच्चों के साइकिल खड़े करने वाला स्टेंड भी टूटा हुआ पाया। जिस पर महापौर ने अपनी कड़ी नाराजगी जताई।

निरीक्षण के दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद उदयवीर चौहान, जफर अब्बासी, सुहेल कुरेशी, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, जतिन हांडा, देवेश गौतम, नितिन कौशिक, गौरव चौहान, मनोज जाटव, सुनील कुमार, समर्थ अग्रवाल, नावेद अंसारी, शुभम अग्रवाल, सपना सिंह, वसीम सलमानी, करण सिंह राणा, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, सागर निषाद, विकास चौहान, जगदीप अस्वाल, राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र सैनी, सत्येंद्र शर्मा, आकाश बिरला, रजत कुमार, दिव्यांश अग्रवाल,दिलशाद मंसूरी, अमित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।