
स्कूटी से बेटे के साथ घर लौटते वक्त विष्णुघाट पर युवकों ने घेरा
बेटे के साथ अश्लीलता का लगाया आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात स्कूटी से 12 साल के बेटे के साथ घर लौटे रहे मंत्री प्रतिनिधि को विष्णु घाट पर भाजपा में शामिल हुए युवक ने अपने तीन साथियों के साथ घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप हैं कि दो युवक उनके बेटे को उठाकर गली में ले गये, जहां पर बेटे के साथ अश्लीलता की। बताया जा रहा हैं कि मंत्री प्रतिनिधि ने किसी तरह युवकों के चुंगल से छुटकर अपने बेटे को मौके से भगाया। जिसने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी युवक लोगों को देखकर धमकाते हुए मौके से फरार हो गया। मंत्री प्रतिनिधि ने जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराने के बाद नगर कोतवाली में तहरीर दी है। मंत्री प्रतिनिधि के साथ मारपीट करने वालाा युवक रानीपुर मोड स्नूकर खेल के दौरान मारपीट में नामजद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मुकदमा दर्ज न होने पर मंत्री प्रतिनिधि ने बेटे के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब साढे दस बजे शहरी विकास मंत्री प्रतिनिधि एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किशन बजाज अपने 12 साल के बेटे के साथ खन्ना नगर ज्वालापुर निवासी भाई के आवास से स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा हैं कि जब स्कूटी सवार बाप-बेटे विष्णु घाट चौेक पर पहुंचे। इसी दौरान हाल ही में भाजपा में शामिल हुआ युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको घेर कर रोक लिया। जिसको लेकर मंत्री प्रतिनिधि और युवक के बीच विवाद हो गया। आरोप हैं कि इसी दौरान भाजपा में शामिल हुए युवक के दो साथियों ने किशन बजाज के सिर पर वार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप हैं कि मंत्री प्रतिनिधि सामने युवको से जुझते रहे और इसी दौरान भाजपा में शामिल हुआ युवक व अन्य उनके बेटे को उठाकर गली में ले गया। जहां उसके कपडे उतारने का प्रयास करते हुए अश्लीलता की गयी। बताया जा रहा हैं कि किसी तरह मंत्री प्रतिनिधि ने युवकों से छुटकर बेटे को छुडाते हुए मौके से स्कूटी से भागाया। जिसने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी लगते ही पडौसी मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देखकर आरोपी युवक मौके से धमकी देकर फरार हो गये। बताया जा रहा हैं कि मंत्री प्रतिनिधि ने जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराने के बाद नगर कोतवाली में भाजपा में शामिल हुए युवक सहित चार को नामजद करते हुए तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने रात को ही मुख्य आरोप युवक को दबोचने के लिए घर पर छापामारी की गयी। लेकिन उसको कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गयी। जिनको बाद में पूछताछ के बाद छोड दिया गया। बता दें कि भाजपा में शामिल हुआ युवक सहित दो के खिलाफ गत दिनों स्नूकर खेलने के दौरान हुई मारपीट की घटना में खन्ना नगर ज्वालापुर निवासी एक युवक ने गाली गलौच व मारपीट करने का ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अनुसार मंत्री प्रतिनिधि किशन बजाज ने अपने साथ मारपीट व बेटे के साथ हुई अश्लीलता की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।