
भावना गुप्ता
हरिद्वार। मनु, मन की आवाज फाउंडेशन द्वारा एक जरूरतमंद दुकानदार को दुकान का सामान उपलब्ध् कराया। जिसमें चिप्स बिस्किट, फ्रूटी, कोल्ड ड्रिंक एवं नमकीन आदि दिया गया। व्यापारी द्वारा कोविड काल के कारण अपनी दुकान में सामान ना होने की वजह से परिवार का गुजारा करने में बहुत असमर्थ था। जिस कारण उसे परिवार को चलाने में बहुत दिक्कत आ रही थी। मनु, मन की आवाज फाउंडेशन द्वारा उसकी मदद कर उसकी दुकान में सामान डलवाया गया, ताकि वह उससे अपने परिवार का गुजारा उचित रूप से कर सके। फाउंडेशन द्वारा यह एक अच्छा उदाहरण पेश किया गया है। यह सभी के लिए से सीख भी है कि छोटे दुकानदार जिनके पास दुकान चलाने जितनी सामग्री भी नहीं होती उनको सहयोग कर जीवन यापन हेतु सहयोग उन को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करें । इस दौरान मनु शिवपुरी, नीलम भसीन, मनीषा शर्मा, आभास शर्मा, सोनम शर्मा एवं श्रीमति नविता गोयल का सहयोग प्राप्त हुआ।