
♦पहचान छुपाकर युवती को अपने झांसे में लेकर आरोपी पर दुष्कर्म करने का हैं आरोप
♦आरोपः अश्लील वीडियों बनाकर आरोपी पीडिता से मांग रहा था 50 हजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पहचान छुपाकर युवती से दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर 50 हजार की डिमांड करने वाले आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुिलस आरोपी की कुंडली खंगालते हुए इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि आरोपी किसी गिरोह का सदस्य तो नहीं साथ ही उसके बैंक खातों को भी खंगाल कर रही है।
थाना बहाराबाद पुलिस के मुताबिक 19 सितम्बर को एक युवती ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में युवती ने आरोप लगाया था कि एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर अपना नाम सोनू बताकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियों बनाकर उसको ब्लैकमेल कर 50 हजार की डिमांड कर रहा है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने तलाश के दौरान आरोपी को नगला इमरती बाइपास से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम इकबाल पुत्र अखलाक निवासी मंगलौर जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि आखिर आरोपी किसी गैंग का सदस्य तो नहीं साथ ही उसके बैंक खातों को भी खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।