पीड़िता की तहरीर पर दंपति सहित छह पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दूसरे की जमीन को अपना बता कर 14 लाख हड़पने तथा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता के आलाधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाने पर उनके निर्देश पर सिड़कुल में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर दम्पति समेत छह लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बुल्ली देवी पत्नी बिरहम पाल निवासी शंकरपुरी रुड़की ने कुछ साल पहले जमीन खरीदने के लिए आन्नकी हेतमपुर में एक प्लाट देखा। बुल्ली देवी को जो प्लाट दिखाया गया, उसको अपना बता कर बीच में कुछ लोगों ने मध्यस्था करते हुए प्लाट का सौदा 14 लाख में करा दिया। प्लाट पसंद आने पर तय की गई रकम प्लाट स्वामी को सौंप दी। जब रकम देने के बाद प्लाट की रजिस्ट्री करने के लिए बोला गया, तब अपना प्लाट बताने वाले व्यक्ति ने आनाकानी शुरू कर दी। प्लाट पर कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि वह किसी दूसरे का प्लाट था, सच्चाई सामने आने पर प्लाट की दी गई रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने तत्कालीन सीओ सदर विशाखा अशोक भदाणे को शिकायती पत्र देकर घटना की जानकारी दी गई। तत्कालीन सीओ सदर ने मामले की जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गये थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर धोखाधड़ी करने वाले अमित कुमार, रश्मि पत्नी अमित कुमार,मनीष कुमार निवासीगण मातृ सदन रोड जगजीतपुर कनखल शमीम पुत्र नसीर निवासी मेवड़ कला रुड़की, उमेश कुमार उर्फ मेशु पुत्र सुरेश चंद व संजय पुत्र नकली उर्फ राम सिंह निवासी ग्राम आनेकी हेतमपुर सिडकुल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी है।
