डीएम और एसएसपी ने स्नान पर्व में तैनात पुलिस बल को किया ब्रीफ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा संयुक्त रूप से साल के पहले स्नान पर्व लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ऋषिकुल ऑटोटोरियम में स्नान पर्व में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। जिला प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को कुशलता के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 08 जोन और 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में जोनल अधिकारी व सेक्टर में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने साल के पहले स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि स्नान पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन रहेगा। जिनकी व्यवस्था व सुरक्षा करना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता हैं कि अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करेे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया किया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि काफी सर्द भरे मौसम में सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी और अपना ध्यान रखते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। सभी रैंक के अधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ तय की गई है, उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी ज़िम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करना है। प्रभारी बी.डी.एस. को ब्रीफ़िंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने एवं 24 घंटे एंटी सबोटाज करते हुए पूरे मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रख समय-समय पर उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व मेला कंट्रोल को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
