
समान छोड नगदी व सोने के जेवरात पर किया हाथ साफ
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की शिनाख्त में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फैक्ट्री कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड कर चोर हजारों की नगदी सहित लाखों के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये। परिवार के शादी समारोह से घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी ली। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये चोरों की पहचान के प्रयास में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकता विहार काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार निवासी भगवान सिंह रावत अपने परिवार के साथ टिहरी गढ़वाल पारिवारिक शादी समारोह में गए थे। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान चोरों ने बंद मकान का ताला तोड कर घर में रखी हजारों की नगदी व लाखों के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी परिवार के चार दिन बाद वापस लौटने के बाद हुई। सूचना पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि चोर घर में रखे लैपटाॅप, टीवी व अन्य सामान को छोड गये। पुलिस के मुताबिक चोर परिवार का ही कोई परिचित हो सकता है। जिसको परिवार के शादी समारोह में जाने तथा घर में रखी नगदी व जेवरात के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस क्षेत्रा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत ने बताया कि गृह स्वामी सिडकुल स्थित हीरो कंपनी में काम करता है। जिसका पूरा परिवार विवाह समारोह में गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पीडित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।