
■शराब माफिया को पकड़वाने में वरिष्ठ पत्रकार ने निभाई भूमिका
■चर्चित माफिया सोमपाल के पास खुद की बताई जा रही दो बसे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित ऋषिकुल पार्किग के गेट पर रेहड़ी पर कचरी बेचने की आड़ में शराब बेचते पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस रेहड़ी से करीब 25 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। शराब माफियों को गिरफ्तार कराने में क्षेत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा अहम भूमिका निभाई है। बताया जा रहा हैं कि गिरफ्तार किया गया शराब माफिया क्षेत्र का चर्चित शराब माफिया है। जिसकी खुद की दो बसे भी बताई जा रही है। शराब माफिया के शराब बेचने तथा उसकी गिरफ्तारी का वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को क्षेत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकुल पार्किग गेट के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान ऋषिकुल पार्किग गेट के बाहर अंधेरे में एक रेहड़ी पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने का आभास हुआ। जिसपर उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेहड़ी पर नजर रखी। रेहड़ी पर पहुंचने वाले लोग शराब लेते देखे गये। जिसपर वरिष्ठ पत्रकार ने मामले की सूचना मायापुर चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट को दी गयी।

सूचना पर चेतक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार की मदद से रेहड़ी से देशी शराब के करीब 25 पव्वे बरामद करते हुए क्षेत्र के चर्चित शराब माफिया सोमपाल निवासी राजीव बस्ती हरिद्वार को दबोच लिया। बताया जा रहा हैं कि दबोचा सोमपाल कितना बड़ा शराब माफिया हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि उसके पास खुद की दो बसे होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

मायापुर चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती रात सूचना पर पुलिस ने ऋषिकुल पार्किग गेट के पास एक शराब माफिया सोमपाल को रेहड़ी पर कचरी की आड़ में शराब बेचते हुए दबोचा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।