
चोरी की घटना से मचा हड़कम्प, कॉलोनीवासियों ने पुलिस कार्यशैली पर खडे किये सवाल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित ऋषभ अपार्टमेंट कनखल में दिनदहाड़े हार्डवेयर कारोबारी कृष्ण नारायण सिंह के बंद फ्लैट का ताला तोड कर 3 लाख की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पॉश कॉलोनी में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं कॉलोनी के लोग पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्डवेयर कारोबारी कृष्ण नारायण सिंह ऋषभ अपार्टमेंट, पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी कनखल में अपने दो बेटो और अपनी पत्नी के साथ रहते है। कारोबारी दम्पति आज किसी काम से बाहर गये थे। बड़ा बेटा दुकान पर था और छोटा बेटा घर पर था। बताया जा रहा हैं कि जब छोटा बेटा घर पर ताला लगाकर दुकान पहुंचा और बड़ा बेटा घर पहुंचा तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ हैं और घर का सारा समान बिखरा हुआ है।
अलमारी में रखे लाखों की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडित परिजनों से घटना की जानकारी जुटाते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरांे को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी है। कनखल थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।