
बिना मास्क पहने श्रद्धालुओं के कटे चालान
हरकी पौडी पर कराया सोशल डिस्टेसिंग का पालन
भावना गुप्ता/ लीना बनौधा
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन की तैयारी भी साफ नजर आयी। कोविड-19 की रोकथाम के लिए तैनात पांच टीमें तड़के से ही एक्शन मोड पर देखी गयी। जिनके द्वारा श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया, वहीं बिना मास्क पहने वाले श्रद्धालुओं के चालान काटते हुए उनको मुफ्रत में मास्क भी वितरित किये गये। बताते चले कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व से पूर्ण जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस द्वारा मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों की एक बैठक कमलदास कुटिया में लेते हुए जहां स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने का पाठ पढाया गया था। वहीं कोविड-19 की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की गाइड लाईन का पालन कराने के निर्देश दिये जारी किये थे। स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बिना मास्क पहनने वालों पर पैनी नजर रखने के पांच टीमों का गठन किया गया था। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित टीमे तड़के से ही हरकी पौड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर अपने एक्शन मोड में देखी गयी। टीम ने जहां श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया, वहीं बिना मास्क पहनने वाले श्रद्धालुओं का चालान करते हुए मुफ्रत में मास्क भी वितरित करते नजर आये।