पुलिस ने किये 395 पव्वे देशी शराब के बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से 17 शराब तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 395 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। एक दिन में 17 शराब तस्करों के खिलाफ की गयी कार्यवाही जनपद में बड़ी कार्रवाही मानी जा रही है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती शाम को पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से 17 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 395 पव्वे देशी शराब बरामद किये है। पूछताछ के दौरान शराब तस्करों ने अपना नाम राजू पटेल पुत्र कड़ेदीन निवासी प्रतापगढ़ उ0प्र0 हाल निवासी निकट विजकिड स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार, सुनील पुत्र सत्यदे निवासी झुग्गी झोपडी ब्रहमपुरी हरिद्वार, प्रदीप उर्फ दिप्पा पुत्र राजाराम निवासी कुज गली खडखडी हरिद्वार, प्रभाकर कश्यप पुत्र बीरू निवासी उपरोक्त, शैलेन्द्र पुत्र रमेश निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार, अजय पुत्र यादराम निवासी झुग्गी झोपडी पन्तद्वीप पार्किग हरिद्वार, सोनू पुत्र सत्यवीर निवासी टंकी न0 6 मायापुर हरिद्वार, कमल पुत्र रामपाल निवासी रविदास बस्ती बंगाली बस्ती कनखल,रामबाबू पुत्र जोगेन्द्र निवासी दीन दयाल पार्किग हरिद्वार, हरिचरण पुत्र कवरपाल निवासी रानीगली सप्तऋषि हरिद्वार, मुकेश अग्रवाल पुत्र रमेश चन्द निवासी दुर्गा नगर खडखडी हरिद्वार, आशू पुत्र रमेश निवासी काशीपुरा हरिद्वार, विष्णू पुत्र विनोद निवासी कुंज गली खडखडी हरिद्वार, तरूण सैनी पुत्र राजू सैनी निवासी पन्तद्धीप पार्किग हरिद्वार, प्रियाशु पुत्र विजय निवासी बिल्वकेश्वर हरिद्वार, मोहन पुत्र रामप्रसाद निवासी नई बस्ती ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार और धर्मेन्द्र पुत्र काले निवासी रानीगली कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।