
100 इंफरारेड थर्मोमीटर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजे
लीना बनौधा
हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु एक और सार्थक पहल करते हुये जनपद हरिद्वार हेतु इंफरारेड थर्मोमीटर मंगाये है, जिनसे तुरन्त सही तापमान का पता चलता है। प्रथम चरण में 100 इंफरारेड थर्मोमीटर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत 100 ए0एन0एम0 और फार्मासिस्टों को आज वितरित किये जा रहे है। जनपद में ए0एन0एम0 के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण एवं सर्विलेंस किया जा रहा है, जिसमें ए0एन0एम0 का सीधा सम्पर्क रहता है। बच्चों में कई बार हल्के बुखार का पता नही चल पाता था किन्तु अब इंफरारेड थर्मोमीटर दिये जाने से केन्द्र पर आने वाले लोगों का तुरन्त तापमान चैक किया जा सकेगा। जिससे जहाॅ एक और चिन्हीकरण हो सकेगा साथ ही टीकाकरण करने वाले वाली कार्मिकों के बीच भी सुरक्षा की भावना बनी रहेगी। सभी केन्द्र पर इंफरारेड थर्मोमीटर की सुविधा होने से बच्चें एवं महिलायें जिन्हे बुखार की आशंका हो वह भी ए0एन0एम0 से अपना चैकअप करा सकेगें। जनपद हरिद्वार में शीघ्र ही जिला चिकित्साल हरिद्वार, महिला चिकित्सालय हरिद्वार, सभी प्रा0स्वा0केन्द्रों, सामु0स्वा0केन्द्रों, प्रसव केन्द्रो, में इंफरारेड थर्मोमीटर वितरित किये जायेगे।