
होटल इंडस्ट्री व ट्रेवल्र्स कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खंडूरी टूर एंड ट्रेवल्स के प्रो. विकास खंडूरी ने बताया कि कोरोना वायरस की दहशत इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि इसका नुकसान अब व्यापार पर भी पड़ने लगा है। होटल इंडस्ट्री को कोरोना वायरस के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, बहुत से लोग चारधाम यात्रा पर आने के लिए कई महीने पहले से ही संपर्क करने लगे थे, लेकिन कोरोनों वायरस के खौफ व लाॅकडाउन के चलते होटलों में लगातार पुरानी बुकिंग सब कैंसिल हो रही है और नयी बुकिंग भी बहुत मुश्किल से मिल रही है। उन्होंने बताया कि ट्रेवल्स एजेंसियों पर फरवरी से ही चारधाम यात्रा की बुकिंग शुरू हो गई थी। इस बार भी बेहतर कारोबार को लेकर सभी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन कोरोना की वजह से पूरा कारोबार ठप हो गया। विकास खंडूरी ने बताया कि 500 से अधिक बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के कारण होटल इंडस्ट्री के साथ, उनसे जुड़े कारोबार टूर एंड ट्रैवलर्स कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ट्रैवल एजेंसी चला रहे लोगों की मानें तो उनके काम में भारी गिरावट आयी है साथ ही भारत से जो लोग बाहर के देशों में जाना चाह रहे थे, वो भी अपनी टिकटें और बुकिंग कैंसिल कराने में लगे हैं, हर साल चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हरिद्वार में चहल पहल शुरू हो जाती थी। तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में यात्राी डेरा डाल देते थे लेकिन आज विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी हरिद्वार में सन्नाटा पसरा हुआ है।