
गांव से हत्यारोपी का परिवार हैं फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सलेमपुर दिनदहाडे पैसों के लेनदेन को लेकर हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस हत्यारोपी को रिमांड में लेने का प्रयास कर रही है। ताकि हत्या के सम्बंध् में ओर अधिक जानकारी मिल सकें। घटना के बाद से ही हत्यारोपी परिवार गांव छोड कर फरार है। पुलिस को हत्यारोपी की गिरफ्रतारी की जानकारी परिजनों तक पहुंचाने के लिए गांव के मौजिज लोगों को साहरा लेना पडा। बताते चले कि सोमवार की सुबह बाबू कुरैशी उर्फ अफजल पुत्र असगर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मौहल्ला गाडो सलेमपुर रानीपुर की पडौसी शाहरूख पुत्र खुर्शीद ने छुरा घोप कर बेहरमी से हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही हत्यारोपी का परिवार गांव छोड कर फरार हो गया था, हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया था। पुलिस ने मृतक के भाई की ओर से हत्यारोपी शाहरूख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के चंद घण्टों बाद ही हत्यारोपी को श्यामल तिराह सलेमपुर से गिरफ्रतार कर लिया था। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आज हत्यारोपी शाहरूख को को आज कोर्ट मेें पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब हत्यारोपी को रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है। जिससे हत्या के सम्बंध् में ओर अधिक जानकारी जुटाई जा सके। घटना के बाद से हत्यारोपी का परिवार गांव छोड कर फरार है। हत्यारोपी की गिरफ्रतारी की सूचना परिजनों तक पहुंचाने के लिए गांव के मौजिज लोगों को साहरा लेना पड़ा। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार के अनुसार हत्यारोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस हत्यारोपी को रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है। ताकि घटना के सम्बंध् में ओर अधिक जानकारी मिल सकेे।