मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं समेत पोक्सों में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 14 नवम्बर 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी 15 साल की नाबालिक बेटी को अज्ञात द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पीडित परिवार के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
सीसीटीवी कैमरे में किशोरी को एक युवक के साथ जाता देखा गया। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को सूचना पर क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम हरचंदपुर लक्सर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से अपह्रण की गयी, किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमे समेत पोक्सों में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।