घटना में बाप—बेटे की मौत, चालक वाहन छोड कर हुआ फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र मे खनन से लदे डम्पर ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया। घटना में छह साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पिता को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान पिता ने भी दम तोड दिया। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जिनके पोस्टमार्टम की कार्यवाही मंगलवार होगी। आरोपी चालक घटना स्थल पर डम्पर छोड कर फरार हो गया। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
श्यामपुर एसओ अनिल चौहान ने बताया कि गैंडीखाता चौराहे पर खनन से लदे डंपर ने बाइक सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी। घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। घटना में मारे गये बेटे की शिनाख्त आकिब उम्र करीब 6 साल और पिता जाहुल पुत्र शकील निवासी ग्राम सिगरो थाना किरतपुर बिजनौर के रूप में हुई है।
पिता जाहुल ने भी एम्स में उपचार के दौरान दम तोड दिया। जबकि आरोपी चालक घटना स्थल पर वाहन छोड कर पफरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बाप-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जिनके पोस्टमार्टम की कार्यवाही मंगलवार को की जाएगी।
बताया जा रहा हैं कि जाहुल परिजनों के साथ रवासन नदी में रेत-बजरी छानने का कार्य करता था। जाहुल अपने छह साल के बेटे आकिब के साथ बाजार से समान खरीद कर बाइक से वापस घर लौट रहा था, तभी खनन सामग्री में भरे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भेज दी है।
