
आईआरबी द्वितीय वाहिनी भी भोजन वितरित कर मानव सेवा में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान आईआरबी द्वितीय सेना नायक एवं रेलवे पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी एवं उप सेना नायक श्रीमती मनीषा जोशी ने नेतृत्व में गरीब व बेसहारा और जरूतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा हैं। आईआरबी द्वितीय जवानों के साथ खुद अधिकारी भी सड़कों पर उतर कर जरूतमंदों को भोजन वितरित करने में जुटे है। जिनके द्वारा गरीबों व बेसहारा लोगों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, ब्रहा्रपुरी हरिद्वार, रोड़ीबेलवाला मैदान, पंतद्वीप पार्किग, गड्ढा पार्किग आदि स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेसिंग की ख्याल रखकर भोजन वितरित किया जा रहा है। इतना ही नहीं आईआरबी द्वितीय अधिकारियों व जवानों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत भोजन वितरित करते समय लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने, घरो मे रहने, मुंह पर मास्क व कपड़ा बाधने, हाथों को साबुन से बार-बार धोने, साफ सफाई रखने तथा खांसी व बुखार आदि की शिकायत होने पर अस्पताल पहुंचने की जानकारी दी जा रही है। आईआरबी द्वितीय सेना नायक मंजूनाथ टीसी ने लोगों से अपील की हैं कि कोरोना वायरस का बचाव केवल सावधानी ही हैं, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए घरों में रहे। अगर बहुत ही जरूरी हैं तभी घर से बाहर निकले। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखे और मुंह पर मास्क लगाये। उप सेना नायक श्रीमती मनीषा जोशी ने बताया कि समाजिक संस्थाओं की मदद से जारी लोगों की मदद का अभियान के दौरान पिछले 24 मार्च से 25 अप्रैल तक करीब 35 हजार भोजन के पैकेट तैयार कर गरीब, बेसहारा व जरूरतमंदों को वितरित किये जा चुके है। भोजन बनाने से लेकर वितरित करने तक के लिए आईआरबी द्वितीय वाहिनी ने एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें राजपत्रित अधिकारियों व 25 कर्मियों को शामिल किया गया है। जोकि पीपीई किट पहन कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जरूतमंदों को भोजन वितरण करते हुए मानव सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।