घटना में एक घायल, जया मैक्स हाॅस्पिटल में भर्ती
कांवडियों की कार दिल्ली हाईवें पर ट्रक में जा घुसी
पांच कारों में सवार होकर आ रहे थे 12-15 कांवडिये
दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार थे किराना कारोबारी समेत तीन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली से गंगा जल भरने आ रहे कार सवार कांवडियों की कार हाईवे पर ट्रक के पीछे जा टकराई। घटना में कार सवार दो कांवडियों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक कांवडियां गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद और सिविल लाईन रूड़की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस ने बिना बार्डर क्षेत्र देखे मानवता दिखाते हुए घायल को उपचार के बहारदराबाद स्थित जया मैक्स हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जब सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मृतकों में एक दिल्ली का किराना कारोबारी है।
सिविल लाईन कोतवाली एसएसआई नरेश गंगवार ने बताया कि शुक्रवार की तड़के करीब 4 बजे सूचना मिली कि कोर काॅलेज और ढेढरी ख्याजगीपुर के बीच कांवडियों की एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी है। घटना में कई घायल हुए है। सूचना की पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं बहादराबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। दोनों थानों की पुलिस ने कार से घायलों को बाहर निकाला। जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक कांवडिये की सांसे चल रही थी। बहादराबाद पुलिस अपने वाहन से घायल को बहादराबाद स्थित जया मैक्स हाॅस्पिटल पहुंचा, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। जिनकी पहचान नीटू उर्फ नीरज कुमार पुत्र राज कुमार उम्र 36 और मंजित पुत्र करतार सिंह उम्र 38 निवासीगण बवाना दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान अंशु निवासी बवाना दिल्ली के रूप में की गयी है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक व घायल के परिजनों को भेजते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर दिल्ली से मृतक व घायल के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि मृतकों में नीटू उर्फ नीरज कुमार दिल्ली का किराना कारोबारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि बवाना दिल्ली से 12-15 लोगों को ग्रुप अलग-अलग कारों से महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मन्दिरों में जलाभिषेक के लिए हरकी पौड़ी से गंगा जल भरने के लिए आ रहे है। जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, उसमें तीन लोग सवार थे।
