मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने क्षेत्र से अपहरण हुई किशोरी को यूपी से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी किशोरी को बहल फुसला कर जून 2022 को भगा ले गया था। पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। किशोरी के बरामद होने पर पुलिस को आभार जताया है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि 23 जून 2022 को जमालपुर कलां कनखल निवासी एक पिता ने कनखल थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में पीडित पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी को अर्जुन पुत्र शहरी निवासी छपार जिला मुजफ्फरनगर यूपी बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी पुलिस को चकमा देकर ठिकाने बदल बदल कर बचता आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्बंधित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस किशोरी के अपहरणकर्त्ता की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरनगर में छापेमार कर अपहरण की गयी किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र कश्यप निवासी निकट हनुमान मन्दिर कस्बा छपार मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसको हरिद्वार लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया।
