आरोपियों से दोनों कंगन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने कृष्णा नगर निवासी महिला के साथ हुई टप्पे बाजी की घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने महिला के दोनों सोने के कंगन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह कृष्णानगर कनखल निवासी महिला श्रीमती मीनू कपूर पत्नी धर्मेश कपूर घर के बाहर खड़ी थी इसी दौरान बाइक सवार युवक महिला के पास पहुंचे और कहने लगे कि वह सोने के जेवरात की धुलाई करते हैं। जिन पर विश्वास कर महिला ने अपने दो सोने के कंगन उनको धुलाई के लिए दिये। युवकों ने महिला के सामने ही केमिकल से भरे डिब्बे में दोनों कंगन उसने डाल दिए और महिला को इधर-उधर की बातों में उलझा कर उसका ध्यान बांटकर मौके का फायदा उठाते हुए दोनों कंगन बड़ी सफाई से साफ कर दिए और महिला को केमिकल भरे डिब्बा थमाते हुए कहा कि इसको कुछ देर फ्रिज में रख देना महिला ने युवकों द्वारा बताए गए बातों को अमल करते हुए ऐसा ही किया। बाइक सवारों के जाने के बाद जब महिला ने केमिकल से भरे डिब्बे को खोलना तो उसमें से सोने के कंगन गायब मिले। घटना के सम्बंध में महिला ने कनखल थाने में तहरीर देकर बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए दोनों युवकों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टप्पेबाजो की तलाश में जुटी हुई थी कि गुरुवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलेगी कि बाइक सवार दो संदिग्ध युवक बैरागी कैंप में देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गवाए, मौके पर पहुंचकर बाइक सवार दोनों युवकों को दबोच लिया। जिन की तलाशी लेने पर पुलिस को कृष्णा नगर निवासी महिला के दोनों सोने के कुंडल बरामद हुए। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची, जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम रोहित कुमार पुत्र अनिल शाह और राजा कुमार पुत्र रामचंद्र निवासीगण घर सेमली कुरुसेला कठियार बिहार बताते हुए महिला के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना को कबूला हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
