अनूप कुमार
हरिद्वार। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर सहायक अभियंता संजय सैनी ने ध्वजारोहण करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर सहायक अभियंता परवेज़ आलम, कनिष्क अभियंता विशाल यादव व प्रशान्त कोठारी के साथ मिलकर पौधारोपण करते हुए शहर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सहायक अभियंता
संजय सैनी ने कहा कि हम सबको आज के दिन यह प्रण लेना चाहिए कि प्रेम प्यार और अच्छा व्यवहार सदैव सर्वाेपरि है और हम सबको साथ मिलकर समाज को प्रत्येक प्रकार की कुरीतियों से बचाना है और स्वच्छ एवं सुंदर समाज का निर्माण करना है। इस दौरान संजय शर्मा ने देशभक्ति प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विनीत कुमार, नरेन्द्र राजपूत, रमेश चन्द्र, सुनील मिश्रा, नीरज, भुवनेश्वर सैनी, अजय शर्मा, अबरार अली, सुरेश चौहान, सतेंद्र सिंह, तेज प्रकाश काला, विनोद सैनी आदि शामिल रहे।