
लीना बनौधा
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामुदायिक केंद्र समिति, शिवालिक नगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम” का आयोजन किया गया। शिवालिक नगर में सामुदायिक केंद्र-३ में शहीदों की याद में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम आयोजित किया गया। समारोह का शुभारभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक आदेश चौहान व समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव भारत भूषण ने समिति के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से किया।
विधायक आदेश चौहान ने देशभक्ति में डूबे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए देशभक्ति का महत्व बताया। उन्होंने उपस्थित जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आज़ादी की अहमियत का अहसास व देशभक्ति के जज़्बा को जगाते हैं। ऐसे कार्यक्रम आज़ादी के लिए कुर्बान हुए देशभक्तों के बलिदान को याद कराते हैं।

उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सामुदायिक केंद्र समिति की सराहना की। समिति सचिव भारत भूषण ने कहा की शिवालिक नगरवासियों का सहयोग व प्रेम मिलता रहा तो इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति, कवियों द्वारा देशभक्ति के गीत व कविताएं प्रस्तुत की गई। कवि भूदुत्त शर्मा, दिव्यांश दुष्यंत, हर्षित कपिल, कवयित्री लीना बनौधा ‘इंशा’, राजकुमारी व पूजा अरोड़ा ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से देशभक्ति की अलख जगाने का सफल प्रयास किया। बच्चों द्वारा गाये गीत व देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों ने भी सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कवियों एवं कलाकारों को समिति के द्वारा प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू मा. विधायक ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति की ओर से अतिथियों को तिरंगा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कपिल ने किया। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक केन्द्र समिति के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शरत चन्द्र, सदस्य अवधेश शर्मा, नेपाल गुप्ता, श्रीमती सर्वेश रानी चौहान,रविंद्र चौहान, ओम प्रकाश, जय ओम गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर राजबीर चौहान, के. पी.सिंह, महेश प्रताप राणा, अजय मलिक, हरिओम चौहान, पकंज चौहान, सीनियर सिटीजन फोरम से ब्रज प्रकाश गुप्ता, प्रेम प्रकाश धस्माना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से वकील शर्मा, मंदिर समिति से अनिल माथुर, शशिभूषण पांडे, उपेंद्र शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद व हार्दिक अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी।






