 
                बाइक सवार दो युवक जबरन उठाकर ले उड़े, दो युवकों पर मुकदमा
पिता ने कराया एक को नामजद दूसरा अज्ञात, दो दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर में घर के बाहर खड़ी नाबालिग को बाइक सवार दो युवक जबरन उठाकर ले गये। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने के बाद बाइक सवारों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। घटना 02 जून की रात की बतायी जा रही है। पीडित पिता की ओर से एक को नामजद करते हुए दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा हैं कि आरोपियों को दबोचने के लिए सीआईयू की भी मदद भी ली जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र स्थित मौहल्ले में 02 जून की रात को 15 साल की नाबालिक घर के गेट पर खड़ी थी। आरोप हैं कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और नाबालिग को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गये। बताया जा रहा हैं कि नाबालिग के शोर मचाने पर घर से मां शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागी, लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों युवक उसकी नाबालिग बेटी को लेकर फरार होने में कामयाब रहे।
बताया रहा हैं कि मां ने एक आरोपी की पहचान शहबाज पुत्र स्व. सहराज निवासी मौहल्ला आंसरियान ज्वालापुर के रूप में की है। घर के बाहर से नाबालिग के अपहरण की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि पीडित मां की ओर से पहचान किये गये आरोपी के घर समेत अन्य सम्भावित ठिकानों पर पुलिस ने उसको दबोचने के लिए छापेमारी की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
पीडित पिता की ओर से शहबाज को नामजद करते हुए दो के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पीडित पिता की ओर से एक को नामजद करते हुए दो के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 
                                     
                 
                 
                