
आरोपी से पुलिस ने किये दोनों वाहन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी हुई बाइक व स्कूटी चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक व स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी हुई बाइक व स्कूटी चोरी की वारदात के खुलासे के लिए उपनिरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने जिन क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदात हुई थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार एक संदिग्ध् रानीपुर झाल नहर पटरी पर देखा गया है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र की नहर पटरी पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बताये गये नम्बर की बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। जिसने बाइक को मोड कर वापस भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बाइक सवार को घेर घोट कर पकड लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम फरमान पुत्र निसार निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा मंडी का कुआ ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया कि बाइक हरिलोक तिराह से चोरी करने की बात कबूली है।
पुलिस टीम आरोपी को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक स्कूटी को आर्यनगर चौक से चोरी करने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही से चोरी की गयी स्कूटी को बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।