
आरोपी से यात्री से लूट गया बैंग, नगदी और नशीली गोलियां बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हींग जीरे में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर यात्री को लूटने वाले जहरखुरान को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से यात्री से लूट गया बैंग, नगदी और नशे की गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चार मुकदमें दर्ज है।
जीआरपी हरिद्वार थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि विवेक कुमार निवासी सीतापुर यूपी ने 04 मार्च 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि रविवार की देर शाम को अज्ञात द्वारा हींग जीरे में नशीला पदार्थ मिलाकर पीलाकर बेहोश कर उसका बैंग जिसमें कपड़े, मोबाइल फोन, किताबे और 1500 रूपये समेत अन्य समान ले उड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जहरखुरान की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास लगे सीसीटीवी कैूमरों को खंगालते हुए जहरखुरान की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने मंगलवार को एक संदिग्ध को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने सीतापुर यूपी यात्री से लूटा गया बैंग, 900 रूपये और दो नशीली गोलियां बरामद कर लिए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रणजीत कश्यप उर्फ लालू पुत्र रमेश कश्यप निवासी ग्राम मुरादपुर सेहरा मऊ पूरनपुर पीलीभीत यूपी बताया है।
जीआरपी थाना एसओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा दबोचे गये जहरखुरान का अपराधिक इतिहास खंगाला गया। जिसमें जहरखुरान के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज है।