*दो पहिया वाहन चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपी फरार, तलाश जारी
*निशानदेही से चोरी की 08 बाइक और एक बाइक के पार्ट्स बरामद
*तीनों आरोपी जल्द अमीर बनने की तमन्ना के चलते बने बाइक चोर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय दो पाहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई 08 दो पहिया वाहन और एक बाइक कि पार्ट्स बरामद किये है। जबकि आरोपियों के दो साथी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। आरोपियों में एक गायक दूसरा टेलर और तीसरा मैकेनिक है। तीनों के जल्द अमीर बनने की तमन्ना ने उनको वाहन चोर बना डाला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस घटना का खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडिया से साझा किया है।
उन्होंने बताया कि श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र से चोरी की गई चार बाइकों के सम्बंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था। श्यामपुर थाना क्षेत्र में लगातार हुई चार बाइक चोरी की घटना को उनके द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अधीनस्थों को पुलिस टीम गठित कर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। पुलिस टीमे घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने वाहन चोरों तक पहुंचने के लिए मुखबिर तंत्र की भी मदद ली गयी। मुखबिरों को भी बाइक चोरों की टोह में लगाया गया था।
कप्तान ने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने सटीक सूचना पर क्षेत्र के ग्राम टांटवाला की तरफ नहर पुल के साथ कच्चे जाने वाले रास्ते में जंगल से दुपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने चोरी की 8 बाइके और एक बाइक के पार्ट्स बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार, जायेद पुत्र खलील मलीक निवासी ग्राम इंद्रानगर गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार और मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट निवासी ग्राम हुडाणा थाना लंबगाव टिहरी गढवाल हाल निवासी गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया बाइक चोरी की वारदात में उनके दो साथी मनीष निवासी श्यामपुर हरिद्वार और निकित निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं, जोकि फरार है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि आरोपी मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है, इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है जोकि अपने खर्चे पूरे करने के लिए चोरियों को अंजाम देता था। आरोपी दीपक पुत्र रमेश 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है लेकिन ऊंची महत्वाकांक्षा के चलते इस प्रकार की चोरियां करता है। और जायद पुत्र खलील 10वीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है जोकि कुछ ही सेकंड में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल व बंद कर देता है। तीनों की महत्वकाक्षा जल्द अमीर बनने की थी, इसलिए वह बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमें में दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
अंतरराज्यीय दोे पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, उपनिरीक्षक मनोज रावत, हेंड कांस्टेबल कुलदीप सिह, कांस्टेबल रमेश सिह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत, एसपीओ नवीन राणा शमिल रहे।