
■आर्म्स डीलर के पास से 07 देशी पिस्टल, एक तमंचा, 11 कारतूस आदि बरामद
■सीआईयू की इनपुट के बाद पुलिस को चैकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता
■उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज
■एसपी देहात और सीओ रूड़की ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश का जाना हाल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सीआईयू के इनपुट पर देर रात चैकिंग के दौरान रूड़की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद बाइक सवार आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 07 देशी पिस्टल, एक तमंचा और 11 जिंदा कारतूस, बाइक आदि बरामद किये है। पुलिस ने आलाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए घायल बदमाश को उपचार के लिए रूड़की के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना पर एसपी देहात और सीओ रूड़की ने हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सको से घायल बदमाश का हालचाल जानते हुए अधीनस्थों से घटना की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा हैं कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया बदमाश अंतराज्यीय आर्म्स डीलर हैं। जिसपर विभिन्न राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कांवड मेले के दृष्टिगत जनपद में अपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश पर पुलिस सतर्क है। इसी दौरान सीआईयू को सूचना मिली कि एक अंतरराज्यीय आर्म्स डीलर भारी मात्रा में आर्म्स के साथ बाइक से जनपद हरिद्वार की सीमा में प्रवेश कर रहा है। इस जानकारी से सीआईयू ने कोतवाली रूड़की पुलिस को अवगत कराते हुए खुद भी आर्म्स डीलर की घेराबंदी में जुट गयी। आर्म्स डीलर के जनपद हरिद्वार में प्रवेश की जानकारी से सम्बंधित थाना-चौकी प्रभारियों को अवगत कराया गया। जिसपर जनपद देहात क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान में जुट गये। कोतवाली रूड़की पुलिस रुड़की-कलियर थाना बॉर्डर स्थित काँवड पटरी पर सघन चैकिंग व तलाशी अभियान में जुटी थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस के चैकिंग अभियान को देखकर वापस मुड़ने लगा। जिसको देखकर पुलिस टीम ने दौड़कर उसको दबोचने का प्रयास किया, तभी पुलिस से बचने के लिए बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक कर रूड़की की ओर भाग निकला। इस जानकारी से पुलिस ने आरसी सैट से कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी गयी। कंट्रोल रूम से भागने वाले बदमाश की पूरी जानकारी आसपास थाना व चौकी को प्रसारित कर दी गयी। पुलिस और सीआईयू टीम बाइक सवार बदमाश का पीछा करने में पहले से जुटी थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश सोनाली पुल से पहले नहर पटरी से शेरपुर की ओर भाग निकला। लेकिन सूचना पाकर चौकी प्रभारी सोत बी व अन्य पुलिस टीम को आता देख बाइक सवार बाईं ओर जंगल की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुडा, लेकिन आगे बरसात से सड़क टूटी होने के कारण बाइक सवार फिसलकर गिर पड़ा।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को पीछा करता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फॉयर शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्रवाही की गयी। इसी दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने पर वह गिर पड़ा, जिसको पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस टीम ने बदमाश के पास से 07 देशी पिस्टल, एक तमंचा और 11 कारतूस, एक डोंगल, एक मोबाइल और बाइक बरामद की। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रूड़की के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रूड़की नरेंद्र पंत ने हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सको से घायल बदमाश का हालचाल जानते हुए पुलिस से घटना की जानकारी ली। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम साजिद उर्फ़ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी काशीराम कॉलोनी लोहिया नगर मेरठ, उत्तर प्रदेश बताया है। जिसका अपराधिक इतिहास खंगालने पर उसके खिलाफ उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आर्म्स डीलर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

मुठभेड़ के दौरान आर्म्स डीलर को दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुड़की आरके सकलानी, निरीक्षक सीआईयू रवींद्र शाह, उप निरीक्षक सीआईयू रमेश सैनी, उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, उपनिरीक्षक पुष्कर चौहान, हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी, हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, हेड कांस्टेबल सीआईयू चमन, कांस्टेबल सीआईयू सुरेश रमोला, कांस्टेबल सीआईयू महिपाल, कांस्टेबल सीआईयू राहुल और कांस्टेबल सीआईयू अशोक शामिल रहे।