♦चोरी की बाइकों को मुरादाबाद के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचते थे
♦दो बुलट मोटर साइकिल नेपाल सीमा में छुपा कर रखने की दी जानकारी
♦एक आरोपी सुमित चौहान पूर्व में भी चोरी मामले में जा चुका हैं जेल
♦दोनों आरोपी सुमित के रिश्तेदार के यहां नवोदय नगर में थे रहते
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने अन्तरराष्ट्रीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइके बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया हैं कि चोरी की बाइको को मुरादाबाद के रास्ते से नेपाल ले जाकर बेचते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से रानीपुर क्षेत्र स्थित खंडहर में छुपाकर रखी गई चोरी की 08 बाइके ओर बरामद की है। जबकि दो बुलट मोटरसाइकिल नेपाल सीमा के पास छुपा कर रखे होने की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को कोतवाली रानीपुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से लगातार चोरी हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का उनके द्वारा कडा संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम गठित कर जल्द बाइक चोरों का खुलासा करते हुए बाइक बरामद करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम ने सीआईयू टीम को भी शामिल किया गया था। पुलिस टीम ने बाइक चोरी की घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने तलाश के दौरान न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोच कर पूछताछ की गई।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम सुमित चौहान पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी नालापार मोरीगेट थाना शहर कोतवाली जनपद रामपुर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उनके द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मास्टर की से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी की बाइकों को मुरादाबाद के रास्ते जंगल से होते हुए नेपाल ले जाकर मंहगे दामों में बेचते है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित खंडहर से चोरी की 08 ओर बाइके बरामद की है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी की कुल 10 बाइके बरामद की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुमित चौहान ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां पर नवोदय नगर में रहता हैं और पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। रानीपुर क्षेत्र से चोरी की दो बुलट मोटरसाइकिल नेपाल सीमा के पास छुपाकर रखी है। इस जानकारी के बाद एक पुलिस टीम को बताये गये स्थल की ओर रवाना किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

