एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बैच पहनाकर दी शुभकामनाएं
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति सूची के तहत वर्तमान में जनपद हरिद्वार में अपनी सेवाएं दे रहे इंस्पेक्टर महेश लखेड़ा, टीआई हरिद्वार सुशील रावत और टीआई रुड़की जगदीश चंद पंत पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है। जिनको आज एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस मुख्यालय सभागार में बैच अलंकरण करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
महेश लखेड़ा वर्ष 1998 में सीधी भर्ती उपनिरीक्षक(ना0पु0) पद से पुलिस विभाग में भर्ती हुए तथा वर्ष 2014 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सेवा के दौरान इनके द्वारा देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार में अपनी सेवाएँ दी। वर्तमान में महेश लखेड़ा वीवीआई सैल हरिद्वार में अपनी सेवा दे रहे हैं।
वहीं सुशील रावत वर्ष 2002 में सीधी भर्ती उपनिरीक्षक(स0पु0) पद से पुलिस विभाग में भर्ती हुए तथा वर्ष 2015 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सेवा के दौरान इनके द्वारा पीटीसी, 40बाटालियन पीएसी, उपनिरीक्षक यातायात हरिद्वार, प्रतिसार निरीक्षक पीटीसी, प्रतिसार निरीक्षक टिहरी, तथा यातायात निरीक्षक हरिद्वार में अपनी सेवाएँ दी। वर्तमान में सुशील रावत यातायात निरीक्षक हरिद्वार के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं।
जगदीश चंद्र पन्त वर्ष 2002 में सीधी भर्ती उपनिरीक्षक(स0पु0) को पद से पुलिस विभाग में भर्ती हुए तथा वर्ष 2014 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सेवा के दौरान ये पीटीसी, 46बटालियन पीएसी, स्पेशल ऑपरेशन टास्क फ़ोर्स, यातायात उपनिरीक्षक देहरादून, 31 पीएसी, एसडीआरएफ, प्रतिसार निरीक्षक देहरादून तथा यातायात निरीक्षक रुड़की के पद पर अपनी सेवाएँ दी है। वर्तमान में जगदीश चंद्र पन्त यातायात निरीक्षक रुड़की के पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।