मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने सूचना पर छापामार कर जुआ खेलते पांच लोगों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 75 हजार की नगदी, ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक बीती देर शाम पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थल सुल्तानपुर क्षेत्र में छापा मारकर जुआ खेलते पांच लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 75 हजार की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की।
पूछताछ के दौरान जुआरियों ने अपना नाम समीम पुत्र सगीर निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार, अय्यूब पुत्र याकूब निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर हरिद्वार, अलीम पुत्र इरफान निवासी ग्राम बसेडी खादर थाना लक्सर हरिद्वार, वकील पुत्र जमील निवासी ग्राम खडण्जा लक्सर हरिद्वार और मेहरबान पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम खडण्जा लक्सर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।