■पुलिस नशेड़ी बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी
■दम्पति करता हैं कबाड़ बिनने का काम,■ शव को दादा-दादी को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशेड़ी पति-पत्नी के आपसी झगड़े के दौरान मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद दादा-दादी के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने नशेड़ी पति को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की जा रही है। मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही कोई कार्रवाई की बात कही जा रही है।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि बीती शाम को सूचना मिली कि कबाड़ी बस्ती लालजी वाला कोतवाली नगर हरिद्वार निवासी एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मासूम के शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान रिया पुत्री छुटका उम्र 01 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका के माता-पिता नशेड़ी है और अक्सर नशे में किसी ना किसी बात को लेकर आपस में झगड़ते रहते है। बुधवार की शाम को भी नशे में घुत नशेड़ी दम्पति का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा हैं कि आपसी मारपीट के दौरान मां की गोद में रिया नीचे गिरकर बेहोश हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्तपाल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल चिकित्सकों ने मासूम की हालत देखते हुए उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एक्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके दादा कार्तिक और दादी मतरिया के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता छुटका को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। मृतका के दादा कार्तिक ने बताया कि उसका बेटा कबाड़ बिनने का काम करता है। बेटा और बहु दोनों की नशे के आदी हैं और अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है। उनके द्वारा कई बार बेटे और बहु को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ने उनकी बात नहीं मानी। बीती शाम को जब घटना हुई थी तब वह घर नहीं थे। उनके घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई।
