
सरकार ने कोरोना महामारी में अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलायेः प्रो. सुनील बत्रा
हमें बीमारियों के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करनी चाहिए
सीएमओ ने माना स्वास्थ्य लाभ के लिए पैदल चलना अच्छा विकल्प
एसएमजेएन पीजी कॉलेज परिवार ने किया सीएमओ डॉ. दत्त को सम्मानित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में मंगलवार को विज्ञान विभाग एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 के सन्दर्भ में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘भारत में स्वास्थ्य सुविधायें चुनौतियाँ एवं अवसर’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त तथा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत को जनसंख्या नियंत्रण पर कार्य करना होगा, वरना भविष्य में विकट समस्यायें हमारे समक्ष उपस्थित होंगी। सरकार ने स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ किये हैं जो धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं। सरकार के अतिरिक्त हमारा भी कर्तव्य है कि हम बीमारियों के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करें। डॉ. दत्त ने श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज, माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज, हरिद्वार द्वारा नि-क्षय पोषण किट देने में अपनी भागीदारी पर आभार प्रेषित किया। उन्होंने गर्व महसूस करते हुए कहा कि भारत वस्तु निर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है। आयुष के अन्तर्गत योगा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो स्वास्थ्य को लाभान्वित करता है। स्वास्थ्य लाभ के लिए पैदल चलना अच्छा विकल्प है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने स्वास्थ्य जानकारी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी में चिकित्सकों एवं स्टाफ ने प्रशंसनीय कार्य किये। सरकार द्वारा कोरोना महामारी में अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये गये, जिससे जनता को सीधे लाभ पहुंचे। इस अवसर पर कोविड-19 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी सेवाओं हेतु कॉलेज में उनके प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अमूल्य सक्सेना, गौरव बंसल, अर्शिका, छाया, अभिलाषा, अनीष कुमार, नेहा, आरती असवाल, आयुष, अपराजिता, खुशी, गौरी अग्रवाल, भावेश आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में अपराजिता ने प्रथम, गौरी अग्रवाल ने द्वितीय तथा आरती असवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णालय मण्डल की भूमिका का निवर्हन डॉ. आशा शर्मा, श्रीमती रूचिता सक्सेना तथा डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी तथा विज्ञान विभाग की कु. नेहा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डॉ. लता शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. पुनीता शर्मा, डॉ. पदमावती तनेजा, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।