
प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का कारण परिवारिक कलह माना जा रहा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवारिक कलह के चलते मां-बेटी ने पंखे से लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आसपास समेत परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्ट्या सुसाइड गृह कलह ही माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव गैडीखाता निवासी विमला देवी पत्नी रोहताश सैनी उम्र 50 वर्ष और उसकी बेटी काजल उम्र 20 वर्ष ने आज सुबह घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं कि घटना के वक्त घर में कोई नही था। मृतका की पुत्रवधु राखी बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल गयी थी। जब राखी घर लौटी और पंखे से सास और ननद को लटका देखकर शोर मचा दिया। बताया जा रहा हैं कि राखी का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पंखे से चुन्नी के सहारे लटकी मां-बेटी के शव को नीचे उतारा। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवांे को कब्जे में लेकर वहां पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली।


बताया जा रहा हैं कि मां-बेटी ने परिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक महिला की पुत्रवधु राखी से आत्महत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन राखी द्वारा अनभिज्ञता प्रकट की है। पुलिस नेे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मां-बेटी के सुसाइड की वजह का पता लगाने के जांच में जुटी है। श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आज सुबह मां-बेटी ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। लेकिन सुसाइड की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।