
दहेज में 10 लाख को लेकर किया जा रहा था उत्पीड़न
जहरीला पदार्थ खिलाकार पत्नी की हत्या का हैं आरोप
मृतका की मां ने पति समेत चार पर कराया था मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दहेज में 10 लाख की डिमांड को लेकर पत्नी की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या के आरोप मामले में ज्वालापुर पुलिस ने मंगलवार को पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि श्रीमती गीता सैनी पत्नी सुभाष सैनी निवासी गणेशपुरम कनखल हरिद्वार ने 16 फरवरी 22 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी बेटी आंचल की शादी 19 फरवरी 2019 को कुलदीप सिंह पुत्र कमल चौहान निवासी शिव मन्दिर वाली गली सीतापुर ज्वालापुर के साथ हुई थी। आरोप हैं कि शादी के बाद पति कुलदीप सिंह, सास श्रीमती लक्ष्मी, नंनद दीपा और प्रिंयका निवासीगण उपरोक्त दहेज में 10 लाख की डिमांड को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसकी बेटी व उसके द्वारा कुलदीप सिंह व उसके परिवार को अपनी हैसियत ना होने के चलते उनकी डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई। लेकिन बेटी के ससुराल वाले नहीं माने और अपनी डिमांड में अड़े रहे।
आरोप हैं कि पति कुलदीप सिंह और उसके परिवार ने उसकी बेटी आंचल को गर्भावस्था में मारपीट कर पहने कपड़ों में घर से निकाल दिया। आंचल ने अक्टूबर 2020 को मायके में एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन उसके बावजूद बेटी के ससुरालवालों के व्यवहार मेें कोई बदलाव नहीं हुआ। मामला महिला हैल्प लाइन पहुंचा, जहां पर दोनों पक्षों को बुलाकर कांउसलिंग कराई गई। मौजिजों के समझाने और आंचल के पति समेत ससुरालियों द्वारा लिखित में भविष्य में दोबारा ऐसा व्यवहार ना करने और किये गये अपने कृत्यों की माफी मांगी गई। जिनपर विश्वास कर अपनी शिकायत वापस ले ली। जिसके बाद बेटी आंचल अपनी बेटी को लेकर ससुराल चली गयी।
आरोप हैं कुछ दिन शांत रहने के बाद बेटी का पति कुलदीप सिंह और उसके परिजन आंचल पर दहेज में 10 लाख की डिमांड करते हुए फिर से उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। आरोप हैं कि ससुरालियों ने बेटी सहित आंचल के साथ मारपीट कर 13 जुलाई 22 को घर से निकाल दिया और 10 लाख ना लाने पर जान से मारने की धमकी दी। आंचल अपनी बेटी के साथ मायके पहुंची। जिसपर उसके द्वारा बेटी को समझाबुझा कर वापस उसके ससुराल छोड़ आयी।
आरोप हैं कि 14 जुलाई को सूचना मिली कि उसकी बेटी की जहर खाने से मौत हो गई है। पीडिता ने बेटी आंचल के पति कुलदीप सिंह समेत उसके परिवार पर दहेज के खातिर जहर देकर बेटी को मार डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के बाद दहेज हत्या मामले में आरोपी पति कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।