स्वास्थ्य टीम ने आपसी समंजस्य बनाकर मेला सकुशल सम्पन्न करायाः डॉ. राजेश गुप्ता
सीमित संसाधनों से करोड़ों कांवड़ियों को स्वास्थ्य विभाग ने दी सेवा
नोडल अधिकारी डॉ. गुप्ता ने अस्वास्थ्य रहकर भी बेहर जिम्मेदारी निभाई
कांवड़ मेले में कर्मचारियों को होने वाली दिक्कतों से बहुत कुछ सिखा
स्वास्थ्य विभाग परेशनियों से सीख लेेते हुए भविष्य में बेहर इंतजाम करेगा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर एक वैकट हाल में गुरूवार की देर शाम एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांवड़ मेले में तैनात चिकित्सक, फार्मेसिस्ट, वार्ड बॉय, सुपरवाईजरों समेत कंट्रॉल रूम में तैनात कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने कहा कि सवेंदनशील कांवड़ मेला जिसमें इस बार चार करोड़ कांवड़िये गंगा जल के लिए हरिद्वार पहुंचे। उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 20 अस्थाई चिकित्सा केन्द्र स्थापित किये गये थे। जिनमें तैनात कर्मचारियों ने मनोयोग से जिस तरीके से अपना बेस्ट देते हुए काम किया। उसके लिए उनको अपने स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों पर गर्व हैं। जिन्होंने होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करते हुए सीमित संसाधनों के जरिये अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। उसके लिए वह बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों हो होने वाली पेरशानियों से बहुत कुछ सीखा हैं जिसको ध्यान में रखते हुए भविष्य में ऐसी पेरशानियों को स्वास्थ्य कर्मचारियों को पेरशानियों को फेस न करना पड़े, इसके लिए बेहर कदम उठाये जाएगे। कांवड़ मेले में चिकित्सकों से लेकर कंट्रॉल रूम तक तैनात हर व्यक्ति रात दिन एक कर अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करते हुए कांवड़ियों की सेवा में लगा रहा। कांवड़ मेले में हर चिकित्साधिकारी ने अधिकारी बनकर नहीं बल्कि एक टीम की तरह काम करते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले की बागडोर एक अनुभवी होनहार चिकित्सक डॉ. राजेश गुप्ता को सौपी थी। जिन्होंने कांवड मेले में अस्वस्थ्य रहकर भी रात दिन कंट्रॉल रूम से लेकर फिल्ड में सक्रिय रहकर बेहतर तरीके से निभाई है। डॉ. गुप्ता जैसे कर्मठ व होनहार चिकित्साधिकारी उनके विभाग में हैं यह उनके लिए गर्व की बात है।
कांवड स्वास्थ्य नोडल अधिकारी एवं मेला और महिला हॉस्पिटल सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि कांवड़ मेले को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपसी समंजस्य बनाकर बेहर तरीके से सकुशल सम्पन्न कराया है। उसके लिए मैं अपनी कांवड टीम को बधाई देता हॅू। जिन्होंने कांवड़ मेले के दौरान अपनी निजी दिक्कतों को अपने काम पर हावी नहीं होने दिया। मेले में तैनात सभी कर्मचारियों ने रात दिन मेहनत कर जो प्रदर्शन किया है, उसकी समाजिक संगठनों, कांवड़ियों और प्रशासन की ओर से जमकर प्रशंसा की जा रही है। इसके बड़ी हमारे के लिए गर्व की ओर क्या बात हो सकती है।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह और कांवड स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मेले में तैनात कर्मचारियों समेत स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वालों को सम्मान पत्र से नवाजा गया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. एचडी शक्या, कांवड मेला सेक्टर अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी, जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी, रूड़की हॉस्पिटल सीएमएस डॉ. संजय कंसल, लक्सर एमएस डॉ. अनिल वर्मा, प्रमुख रेडियोलोजिस्ट डॉ. मनीष दत्त, डीटीओ डॉ. आरके सिंह, वरिष्ठ शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम, जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ. निशात अंजूम, डॉ. वैभव कोहली, कांवड मेला सहायक नोडल अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, सुभाष चौहान, अनीता शर्मा, हरिशंकर, महिपाल चौहान, बिरम भारती आदि मौजूद रहे।
