
बच्चों को पूर्ण प्रशिक्षित करना ही क्लब का उद्देश्यः सौरभ
लीना बनौधा
हरिद्वार। हरिद्वार में पहली बार घुड़सवारी क्लब की शुरूआत की गयी है। लीडिंग गैलोप्रस राइडिंग क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए क्लब के संस्थापक व हेड कोच सौरभ भाटिया ने बताया कि क्लब को संचालित करने के लिए तीस घोड़े हैं। स्कूली बच्चों को हाॅर्स राइडिंग सिखाने के लिए प्रशिक्षित घुड़सवार द्वारा बच्चों को बेहतर से बेहतर घुड़सवारी की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। क्लब राष्ट्रीय घुड़सवारी संघ द्वारा रजिस्ट्रर्ड क्लब है। विभिन्न स्कूलों के छह वर्ष से उपर के बच्चों के लिए क्लब ओपन है। घुड़सवारी स्कूली बच्चों को सशक्त माध्यम खेलों के प्रति देश में बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि घुड़सवारी के साथ-साथ प्रशिक्षित प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ियों को क्लब के माध्यम से ही फिटनेस सुधरने के साथ ही घुड़सवारी में पारंगत किया जाता है। सौरभ भाटिया ने यह भी बताया कि प्रशिक्षित बच्चे घुड़सवारी में नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किए जा रहे हैं। क्लब में घुड़सवारी सिखाने के लिए नेशनल लेवल के कोच की सुविधाएं भी प्रदान की गयी हैं। सौरभ भाटिया खुद भी नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अस्सिटेंट कोच भव्य वर्मा ने बताया कि कई सालों से घुड़सवारी कर रहा हूं। नेशनल प्रतियोगिता में भाग भी ले चुका हूं। उन्होंने कहा कि घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के साथ साथ प्रत्येक आयु वर्ग के युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार कर रहे हैं। खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़े, इसको लेकर शारीरिक मानसिक रूप से खिलाड़ियों को तैयार करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। सौरभ भाटिया बारह वर्षो से डीपीएस के छात्र-छात्राओं को घुड़सवारी का प्रशिक्षण दे रहे हैं। नेशनल, एशियन, काॅमन वेल्थ प्रतियोगिता में ध्र्मनगरी के खिलाड़ी प्रतिभाग करें। इसको लेकर घुड़सवारी का प्रशिक्षण बेहतर तरीके से दिया जा रहा है।