दो आरोपी पूर्व में जा चुके हैं चोरी के मामले में जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने हरकी पौडी क्षेत्र से तीर्थ यात्रियों से जेब कतरी व उठाई गिरी करने वाले चार युवकों को गिरफ्रतार किया है। जिन्होंने भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों में दो पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुके है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मंगलवार की सुबह हरकी पौडी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी अपने हमराह के साथ हरकी पौड़ी गंगा घाट पर गश्त पर थे। इसी दौरान घाट पर चार संदिग्ध् नजर आये, जोकि पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस को उनपर शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिये। जिनको हरकी पौडी चौकी लाया गया।
जहां पर पूछताछ के दौरान अपना नाम राकेश पुत्र बिंदर निवासी कोटा राजस्थान हाल निवासी अलकनंदा घाट हरिद्वार, तुषार शर्मा पुत्र नीरज शर्मा, सनी उर्फ काका पुत्र सोनू गोस्वामी निवासीगण मनसा देवी जोगिया मंडी हरिद्वार और अरुण बिष्ट पुत्र प्रेम बिष्ट निवासी द्वाराहाट चैखुटिया अल्मोड़ा हाल निवासी अलकनंदा घाट हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह हरकी पौडी क्षेत्र में यात्रियों की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जेब कतरी व उठाई गिरी की वारदात को अंजाम देते है।
अरूण और सन्नी पूर्व में चोरी के मामले में हरकी पौडी क्षेत्र से ही जेल जा चुके है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
